उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ प्रसिद्ध कैंचीं धाम पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पत्नी सुदेश, राज्यपाल ले.जर्नल;से.नि.गुरमीत सिंह, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, ए.डी.जी.अमित सिन्हा, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, डी.आई.जी.योगेंद्र रावत,डीएम वंदना सिंह, एस.एस.पी.प्रहलाद नारायण मीणा उपस्थित रहे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह पहले बरेली पहुंचे जहां से वे एयरफोर्स के विशेष हैलीकॉप्टर से हल्द्वानी में तिकोनिया के आर्मी हैलीपेड में उतरे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद उपराष्ट्रपति मोटर मार्ग से भीमताल होते हुए कैंचीं धाम मंदिर पहुंचे। कैंचीं में ट्रस्ट सदस्यों और पुजारियों ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मंदिर ट्रस्ट की तरफ से पारंपरिक तरीके से युवतियों ने टीका लगाकर स्वागत किया। उन्होंने बाबा की शिला पर कुछ देर ध्यान भी लगाया। वही मंदिर समिति और प्रशासन की ओर से उपराष्ट्रपति को बाबा की मूर्ति देकर स्वागत किया गया। उपराष्ट्रपति आधा घंटा रुकने के बाद इसी मार्ग से वापस लौट गए।