उत्तराखण्ड शासन के आदेशों के अनुक्रम में चारधाम मंदिर परिसर के 50 मीटर की परिधि में वीडियोग्राफी व रील्स बनाकर यात्रा व्यवस्थाओं मे बाधा डालने वालों पर उत्तरकाशी पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने गंगोत्री धाम मंदिर परिसर में रील्स बनाने तथा मंदिर के गर्भ गृह की फोटो खींचने पर 10 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट मे कार्यवाही की है। रील्स व फोटो खींचने वालों के मोबाईल कुछ समय तक जब्त करने के उपरान्त वार्निंग देकर वापस किये गये।
उत्तरकाशी पुलिस द्वारा धाम व मंदिर पर 50 मीटर की परिधि में वीडियोग्राफी, रील्स व अन्य सोशल मीडिया कंटेंट बनाकर यात्रा व्यवस्था में व्यवधान डालने वालों की लगातार निगरानी की जा रही है।