काशी नगरी उत्तरकाशी में सुप्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर जहाँ आस्था से जुड़ा है वहीं अब इस मंदिर में गुरुकुलम की भी शुरुआत की गई है। काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत अजय पुरी ने बताया कि गुरुकुलम की शुरुआत किये जाने के पीछे स्थानीय बच्चों,युवाओं को उनके केरियर के प्रति प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि मंदिर दर्शन को आने वाले बच्चे, युवा भक्ति के साथ ही गुरुकुलम का भी लाभ ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि गुरुकुलम नई पीढ़ी को कैरियर के प्रति जागरुक करने के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर टिप्स और उसकी तैयारी भी कराएगा। उन्होंने बताया कि नगर में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले युवाओं को बच्चों के बीच लाकर बेहतर भविष्य के लिये प्रेरित करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक दो सत्रों का आयोजन गुरुकुलम की ओर से किया जा चुका है जिसमे प्रतियोगी परीक्षाओं,फिजिकल आदि के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ में आरती,सेवा,दर्शन के लिये आने वाले बच्चों, युवाओं को सनातन संस्कृति के अलावा शिक्षा में करियर के प्रति गुरुकुलम जागरूक करेगा।