चारधाम यात्रा में आये यात्री जाम से सुरंग में भी फंसे रहे। गेट सिस्टम बस अड्डे के रामलीला मैदान गेट से कराने और गंगोत्री के लिये वाहन यहाँ से रवाना कराने के बाद वाहनों की कतार सुरंग के अंदर भी लग गई। जिससे यात्री सुरंग के अंदर फंसे रहे। गौरतलब है कि सुरंग संकरी है। सुरंग में वाहनों के अलावा पैदल राहगीर भी इससे निकलते हैं। दो बड़े वाहनों को सुरंग में अगल-बगल से पास होने में भी खासी दिक्कत होती है। इन सब के बावजूद सुरंग को जाम से मुक्त न रख पाना भी ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े करता है।