दीपावली पर्व के मद्देनजर उत्तरखंड परिवहन निगम ने एक आदेश जारी कर समस्त डिपो प्रबंधकों को कहा है कि दीपावली पर्व के दौरान रोडवेज की बसों में मावा, पेठा,मिठाई के अलावा व्यापारिक सामान व प्रतिबंधित सामान न लाया जाए। आदेश में कहा है कि यदि रोडवेज की बसों में उक्त सामान पाया गया तो सम्बंधित बस के ड्राइवर व कंडक्टर पर होगी कार्यवाही।