सीबीएसई ने आज बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी का 12वीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। परीक्षा में सम्मिलित 111 छात्र-छात्राएं सभी सफल रहे। 12वीं बोर्ड के परिणाम में विद्यालय से जो बच्चे टॉपर रहे उनमे विज्ञान वर्ग से सुबोध चंद्र रमोला 93.6%,सक्षम पोखरियाल 92.2%, अनुष्का पुरसोधा 92.2%, कृतिका साह 91.8%,,संजीव अवस्थी 91.8% टॉपर रहे। कामर्स में समीक्षा 93.6%,राहुल सिंह 90% व ह्यूमैनिटीज में रितिका रावत 91% टॉपर रही।
इधर परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद केंद्रीय विद्यालय की प्रिंसिपल कविता विजारनिया ने बच्चों एवं समस्त अध्यापकों को बधाई दी है।