पौड़ी जिले के एसएसपी
लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में नाबालिगों के वाहन चलाने से बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु 1 से 15 मई तक 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यातायात के नियमों का पालन न करने व नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर उनके अभिभावकों एवं वाहन स्वामियों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही किए जाने के निर्देश पर आज अभियान के पहले दिन कोतवाली कोटद्वार ने 13, थाना लक्ष्मणझूला ने 5, कोतवाली पौड़ी ने 1, यातायात कोटद्वार ने 2 एवं यातायात श्रीनगर ने 1 कुल 22 नाबालिग वाहन चालकों को वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर उनके वाहनों को सीज कर अभिभावकों एवं वाहन स्वामी के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 25-25 हजार रूपये का चालान काटकर न्यायालय प्रेषित किया गया।
पुलिस ने बताया कि नाबालिग वाहन चालकों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।
| New Garhwali Song | Devton ki Bhumi | Kailash Semwal, Nidhi Rana | देवतौ की भूमि | कैलाश चंद्र सेमवाल व निधि राणा |