उत्तरकाशी होटल एसोसिएशन ने देर रात होटल व्यवसाइयों पर हुए हमले की कड़ी भर्त्सना की है। एसोसिएशन ने एसपी से मुलाकात और पत्र देकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। एसोसिएशन ने उत्तरकाशी पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं जो कि घटना के दौरान सूचना देने के बावजूद नहीं पहुंची। होटल एसोसिएशन के मुताबिक बीती रात साढ़े ग्यारह बजे होटल व्यवसायी धनपाल पंवार और राजेश जोशी अपनी कार संख्या UA101693 सेंट्रो से ऋषिकेश से पहुंचकर नेताला जा रहे थे ,इस बीच गणेशपुर में एक कार संख्या DL9CAR2721 बीच सड़क में खड़ी थी जिसके अंदर शराब के नशे में कुछ असामाजिक तत्व बैठे थे जिन्होंने होटल स्वामियों की कार रोककर उनसे मारपीट की। गौरतलब है कि सूचना देने के बावजूद जब पुलिस नही आई तो किसी तरह गाँव के लोगों ने आकर बीच बचाव किया। होटल एसोसिएशन ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
. https://youtu.be/VDFnJuuY4ys
| New Garhwali Song | Devton ki Bhumi | Kailash Semwal, Nidhi Rana | देवतौ की भूमि | कैलाश चंद्र सेमवाल व निधि राणा |