उत्तरकाशी जिले में कुल 53.68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। मताधिकार का प्रयोग करने वालों में 52.92 प्रतिशत पुरूष एवं 54.49 प्रतिशत महिला मतदाता है। मिली जानकारी के अनुसार जिले की पुरोला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 50.79 प्रतिशत, यमुनोत्री में 54.79 प्रतिशत और गंगोत्री में 55.29 प्रतिशत मतदान हुआ है।