ओसला और लिवाड़ी उत्तरकाशी में सबसे दूरस्थ मतदान केंद्र, 14 किलोमीटर का रास्ता पैदल नापना पड़ता है

 

19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए जिले में आज से मतदान पार्टियों के प्रस्थान का सिलसिला शुरू हो गया है। आज पहले दिन जिले के 11 दूरस्थ मतदान केन्द्रों के लिए मतदान पार्टियां रवाना की गई। यह सभी मतदान केन्द्र समुद्रतल से लगभग साढे छः हजार फिट से लेकर नौ हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित हैं। इन मतदान पार्टियांं को जिला मुख्यालय से 175 से 200 कि.मी. तक की दूरी वाहन से और 4 कि.मी. से लेकर 14 कि.मी. तक की दूरी पैदल तय करनी है। जिनमें से ओसला (ऊंचाई 9064 फीट) और लिवाड़ी (ऊंचाई 8851 फीट) मतदान केन्द्र तक पहॅुंचने के लिए सर्वाधिक 14 कि.मी. की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है।
जिला मुख्यालय उत्तरकाशी स्थित राजकीय कीर्ति इंटरमीडिएट कॉलेज में स्थापित स्ट्रांग रूम से सुबह मतदान सामग्री व ईवीएम वितरण के बाद मतदान पार्टियों को रामलीला मैदान में बनाए गए परिवहन केन्द्र से रवानगी अपराह्न 11 बजे से शुरू हुई। आज पहले दिन पुरोला विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत मोरी तहसील के कलाप, लिवाड़ी, कासला, राला, फिताड़ी, ओसला, पवाणी, गंगाड़, बरी, सेवा, हडवाणी मतदान केन्द्रों की मतदान पार्टियां भेजी गई हैं। कलाप, बरी, सेवा और हडवाड़ी मतदान केन्द्र की पार्टियां लगभग पौने दौ सौ कि.मी. का सफर छोटे वाहनों से तय करने के बाद आज इ.का. देवरा थातरू बाजार में रूकेंगी। जबकि लिवाड़ी, कासला, राला, फिताड़ी के मतदान पार्टियां रा.इ.का जखोल में और ओसला, पंवाणी व गंगाड़ की पार्टियां वाहन से 200 कि.मी. का सफर तय करने के बाद आज वन विश्राम गृह तालुका में रूकेंगी। बुधवार 17 अप्रैल को यह सभी पार्टियां पैदल चलकर अपने मतदान केन्द्रों तक पहॅुचेंगी। इनमें से रोड हेड से ओसला एवं लिवाड़ी 14 कि.मी., कलाप व राला 13 कि.मी., पवाणी 12 कि.मी., कासला, 11 कि.मी. गंगाड़, 10 कि.मी., सेवा और फिताड़ी 8 कि.मी., बरी 5 कि.मी. तथा हडवाड़ी 4 कि.मी. पैदल दूरी पर स्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *