टिहरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में पूर्व विधायक गंगोत्री विधानसभा विजयपाल सजवाण ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उत्तरकाशी नगर क्षेत्र मे जनसम्पर्क कर लोगों से आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव मे भाजपा के पक्ष मे मतदान की अपील की।
उन्होंने नगर क्षेत्र मे जनसम्पर्क कर स्थानीय व्यापारियों, राहगीरों व आम जनता से केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों एवं निर्णयों को साझा करते हुए आगामी 19 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर ऐतिहासिक विजयश्री दिलाने हेतु समर्थन का आग्रह किया।
इस अवसर पर भाजपा के देवराज बिष्ट, महावीर नेगी,मनोज शाह,महावीर चौहान, सविता भट्ट, विजय उनियाल समेत नगर मंडल के पदाधिकारी व भाजपा के ज्येष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।