स्वीप कला जत्था टीम उत्तरकाशी द्वारा तैयार मतदाता जागरूकता गीत “ये उत्सव है लोकतंत्र का” आज सभी युवा,वृद्ध व बुजुर्ग मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। स्वीप कला जत्था टीम विगत दो माह से विभिन्न स्थलों में जाकर सभी मतदाताओं को लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने हेतु मतदान जरूरी संदेश के साथ जागरूक कर रहे है। स्वीप कला जत्था द्वारा इन दो माह में जनपद उत्तरकाशी के लगभग 45 गांवों में नुक्कड़ नाटक,मतदाता जागरूकता गीत,दोहे व जनसंवाद कर लोगों को जागरूक किया गया। इस मतदाता जागरूकता गीत को प्रियांशु ने आवाज दी है जबकि इसके लेखक डॉ. राजेश जोशी व संगीत दिया है अजय नौटियाल हैं। इसमें स्वीप कला जत्था टीम के अरविंद पश्चमी,कृष्णानंद बिजल्वाण व कन्हैया सेमवाल ने भी अहम योगदान दिया है।