वोट करेगा उत्तरकाशी, डीएम व एसपी समेत बड़ी संख्या में विभागीय कर्मी मतदाता जागरूकता को लेकर सड़क में उतरे

 

मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु जिला मुख्यालय पर आज मतदाता जागरूकता रैली एवं मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट एवं पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के नेतृत्व में इस आयोजन में बड़ी संख्या में जिला प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस, केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों, पीआरडी एवं होमगार्ड के जवानों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
वोट करेगा उत्तरकाशी‘ की थीम के साथ हुए इस आयोजन की शुरूआत देर सायं कलक्ट्रेट से हुई। मतदान के पक्ष में नारों एवं गीतों के साथ नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए रैली पुनः कलक्ट्रेट परिसर में जाकर संपन्न हुई। रैली के जरिए आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान में मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करते हुए लोगों से निर्भय होकर मतदान करने की अपील भी की गई।
रैली में मुख्य विकास आधिकारी तथा अपर जिला निर्वाचन अधिकारी जयकिशन, अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास, उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.बी.एस.रावत, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार, जीएम डीआईसी शैली डबराल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोड़ा, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, कृषि एवं भूमि संरक्षक अधिकारी सचिन कुमार, भूवैज्ञानिक जीडी प्रसाद, होमगार्ड के प्रभारी कमांडेट विजयपाल चोपड़ियाल, डीआईओ एनआईसी सर्वेशमणि मिश्रा, लीड बैंक प्रबंधक विजय कुमार, जिला र्प्यटन विकास अधिकारी केके जोशी सहित अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *