खबर हल्द्वानी के नजदीकी किच्छा से है जहां एक 10 टायर के ट्राला पलटने से उसकी चपेट में आये एक छात्र नेता की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर घायल हुआ है। छात्र नेता की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया।
किच्छा बाईपास में यह हादसा हुआ। मृतक छात्र नेता धन सिंह मेहता निवासी जवाहर नगर नगला बताया जा रहा है। गंभीर घायल उसका दोस्त इस्लाम निवासी पजाबा रामपुर यूपी का है। घायल का किच्छा अस्पताल में इलाज चल रहा है तो वहीं
मृतक युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्राला का चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।