कोटद्वार में शनिवार सुबह 7 बजे के करीब बीईएल रोड पर एक दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना डम्फर व त्रकक टकराने से हुई।मिली जानकारी के अनुसार सीमेंट से भरा ट्रक संख्या UK18CA8128 किसी कारणवश खराब हो गया था जिसे UK 18 CA 1408 ट्रक द्वारा चेन लगाकर सड़क के किनारे लगाया जा रहा था। इसी बीच डम्फर संख्या UK 15 CA 3525 डंपर जो कि रेत से भरा हुआ था उसने उक्त दोनों ट्रकों में टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में सोहन सिंह, अशोक, स्वर्ण सिंह निवासी काशीपुर की मौत हो गई। दुर्घटना के तत्काल बाद पुलिस पहुंची जिसके बाद राहत व बचाव का कार्य शुरू हो पाया।