सिलक्यारा सुरंग निर्माण में कार्य कर रही नवयुगा कंपनी की एक शाटकिट मशीन सुरंग निर्माण स्थल से लगभग सौ मीटर की दूरी पर मझगाँव की तरफ सड़क से 25 मीटर नीचे खाई में गिर गई। जिसमे गोविंद कुमार पुत्र त्रिलोक राम सिंह निवासी डीडीहाट, पिथौरागड़ उम्र 24 की मौत हो गई। पटवारी खुरमोला,तहसील डुंडा,उत्तरकाशी द्वारा उक्त जानकारी दी गई है।