हल्द्वानी निकट किच्छा पुलभट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकर फार्म के पास दो मासूम गौला नदी में डूब गए। दोनों बच्चे भाई-बहिन है।
बच्चों के डूबने से इलाके में हड़कम्प मच गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना स्थल से एक शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पता चला है कि शंकर फार्म क्षेत्र में सिरौली निवासी शहादत की सात वर्षीय पुत्री अनम और आठ वर्षीय पुत्र शाद शनिवार दोपहर गौला नदी के पास खेल रहे थे तभी खेलते- खेलते दोनों बच्चे गौला नदी में बने तालाब में डूब गये। आस-पास मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। लोगों ने गड्ढे में डूबी अनम को बमुश्किल बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलभट्टा थाना इंचार्ज राजेंद्र बिष्ट भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये। दूसरे बच्चे की तलाश जारी है।