ऋषिकेश मे सुनार के साथ हुई लूट मे शामिल बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। बदमाश के पांव पर गोली लगी है और उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। गत18 मार्च को प्रवीण वर्मा पुत्र अशोक वर्मा निवासी गढी रोड, गली न0-7, दुर्गा ज्वैलर्स ऋषिकेश के साथ बदमाशों ने उस समय लूट की घटना को अंजाम दिया था, जब वह अपनी दुकान बंद करके वे अपने घर की ओर जा रहे थे। बैग मे 25-30 हजार रूपये की नकदी तथा ज्वैलरी थी। बंदूक की नोक पर हुई लूट की वारदात की गंभीरता के दृष्टिगत घटना के अनावरण तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश को कडे दिशा निर्देश देते हुए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटना के सम्बंध में वादी तथा आस-पास के लोगो से घटना के सम्बंध में पूछताछ करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो का अवलोकन किया गया, साथ ही पूर्व में लूट की वारदातो में प्रकाश में आये अभियुक्तो के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए उनकी अध्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिये अलग-अलग टीमों को गैर जनपद,प्रान्तों को रवाना किया गया। सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन से प्राप्त संदिग्धो के हुलियो का पुराने अपराधियो के हुलिये से मिलान कते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, जिससे पुलिस टीम को घटना में मेरठ, उत्तरप्रदेश के बदमाशों के शामिल होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल एक टीम को मेरठ रवाना किया गया। टीम द्वारा मेरठ में अभियुक्तो के सम्बंध में गोपनीय रूप से जानकारी एकत्रित की गई। इस दौरान पुलिस टीम को जानकारी मिली की ऋषिकेश में हुई लूट की घटना में शामिल मनोज सिरोही पुत्र देवेन्द्र सिरोही निवासी म0न0-116, गली न0-1, आदर्श नगर, थाना ककंडखेडा जिला मेरठ, उत्तरप्रदेश, उम्र-38 वर्ष किसी घटना को अजांम देने की फिराक में देहरादून की ओर गया है, जिस पर मेरठ गई टीम द्वारा संर्विलांस व अन्य माध्यमों से अभियुक्त के सम्बंध में जानकारी एकत्रित करते हुए जनपद के सीमावृति थानो को अभियुक्त के सम्बंध में जानकारी देते हुए प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करायी गई। बीती देर रात्रि आशारोडी बैरियर पर चैकिंग कर रही पुलिस टीम द्वारा सहारनपुर की ओर से आ रही एक मोटरसाईकिल को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाईकिल सवार द्वारा मोटरसाईकिल मोडकर भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी का पीछा करने पर वह अपनी मोटरसाईकिल को आशरोडी से आगे सडक किनारे कच्चे रास्ते पर छोडकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भाग गया। पुलिस द्वारा टीम पर लगातार फायरिंग करने पर अपने बचाव में पुलिस टीम द्वारा किये गये जवाबी फायर में अभियुक्त के पैर पर गोली लगी, जिसे पुलिस टीम द्वारा तत्काल उपचार हेतु महंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी मोहित के साथ मिलकर ऋषिकेश में लूट की घटना को अजांम दिया तथा आज भी देहरादून में लूट के इरादे से आने की जानकारी दी। घटना को अंजाम देने के लिये घटना से एक दिन पूर्व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र से चोरी किया गया था। घटना में शामिल अन्य आरोपी मोहित की गिरफ्तारी हेतु टीमें रवाना की गई है। मनोज सिरोही शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्व पूर्व में चोरी,लूट व अन्य संगीन अपराधो के अभियोग पंजीकृत है। वहीं घटना मे मोहित पुत्र स्व. बलजोर, निवासी ग्राम पथोली, थाना कंकडखेडा, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश वांछित है।
अभियुक्त से जो बरामदगी हुई है उसमें एक देशी तमंचा,एक जिंदा कारतूस,3 खाली खोखे व ऋषिकेश की घटना में लूटा गया एक पैण्डल शामिल है।
उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, कोतवाली ऋषिकेश,उ.नि.दर्शन काला एसओजी ग्रामीण,उ.नि. दीपक धारीवाल, थानाध्यक्ष क्लेमेंनटाउन,उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल, आदित्य सैनी, नवीन डंगवाल, पंकज कुमार,अरविन्द पवांर, कमल जोशी के अलावा कां0 नवनीत,सचिन सैनी, राहुल, संदीप छाबडी, दुष्यंत व मनोज शामिल रहे।