बद्रीनाथ विधानसभा सीट से विधायक राजेन्द्र भंडारी द्वारा दिए गए इस्तीफे को विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है लिहाजा उक्त सीट अब रिक्त हो गई है। गौरतलब है कि बीते रोज बद्रीनाथ से विधायक श्री भंडारी कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे जिसके बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था।