आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पारदर्शी, सुरक्षित एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु उत्तरकाशी पुलिस लगातार चुनाव की तैयारियों में जुटी है। आज एसपी अर्पण यदुवंशी ने पुलिस लाईन ज्ञानसू में सेक्टर पुलिस अधिकारियों को ब्रीफ किया। इस दौरान उनके द्वारा सभी अधिकारियों को चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए महत्वपूर्ण दिशा–निर्देश दिए गए। सभी को अपने–अपने सेक्टरों में मुस्तैदी के साथ कार्य करने, सेक्टर में पड़ने वाले संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान बूथों व क्षेत्रों पर लगातार निगरानी के साथ चुनाव मैनेजमेंट,सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जरूरी निर्देश दिए गए। चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर जारी किये जाने वाले गाइडलाइंस,निर्देशों का अक्षरशः पालन करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
ब्रीफिंग के दौरान चुनाव के नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी प्रशांत कुमार, चुनाव सेल प्रभारी मनोज असवाल सहित पुलिस व वन विभाग के अधिकारी गण मौजूद रहे।