लोकसभा चुनाव नजदीक हैं तो लोकसभा चुनाव की चर्चा होना स्वाभाविक है मगर इससे इतर टिहरी लोकसभा सीट अंतर्गत आने वाली गंगोत्री विधानसभा में जो चर्चा है वह कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने को लेकर कहीं अधिक है। कौन कांग्रेस को छोड़ भाजपा में शामिल होने जा रहा है,कब तक शामिल होने की संभावना है इस बात पर यहाँ राजनीतिक गलियारों में चर्चा खूब हो रही है। इन चर्चाओं में कुछ का मत लोकसभा चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले तो कुछ का मत चुनाव की तारीख के बाद भी
हो सकता है। अभी पिछले दिनों उत्तरकाशी पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने और इससे पूर्व भी अधिकांश कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के भाजपा में शामिल हो जाने के फलस्वरूप राजनीतिक सूत्र बताते हैं कि आने वाले समय मे भाजपा का पहले से भरा कुनबा और अधिक भर सकता है जो कि कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय दल के लिये बहुत बड़ा झटका होगा।