श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत अजय पुरी के तत्वावधान में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर मंदिर परिसर में “निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य जाँच शिविर” का आयोजन सिनर्जी अस्पताल देहरादून से आए उत्तराखंड के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. अरविन्द कुमार सिंह(गैस्ट्रोएंटोलॉजिस्ट),
डॉ. मनीष पाण्डेय(उरोलोजिस्त) व डॉ. लवकुश चौधरी(पल्मोनोलॉजिस्ट) द्वारा
क़रीब 130 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया । इसमे एंडोस्कोपी,पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट,शुगर एवं ब्लड प्रेशर का इलाज किया गया ।
बता दें कि “एंडोस्कोपी” जिसकी सुविधा उत्तरकाशी में उपलब्ध नहीं है और जिसका खर्चा करीब 3000-4000 रुपये होता है उसका इलाज इस कैम्प में निःशुल्क किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम व्यवस्थापक मनोज भंडारी के साथ राहुल डोरा,सरबजीत सिंह एवं रौनित पंवार भी मौजूद रहे।