आईएएस अधिकारी गौरव कुमार के साथ सत्ता पक्ष के विधायक द्वारा अभद्रता किये जाने को लेकर उत्तकाशी में कर्मचारी संगठन ने रोष व्यक्त किया है। उत्तरांचल कर्मचारी-शिक्षक संगठन ने जिला प्रशासन के माध्यम से
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है साथ ही आईएएस गौरव कुमार के साथ हुई अभद्रता व बदसलूकी की घोर निंदा की है। प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने वाले प्रतिनिधि मंडल में उत्तरांचल कर्मचारी शिक्षक संगठन के अध्यक्ष गोपाल सिंह राणा, सचिव राम प्रकाश रावत, एन एम ओ पी एस के जिलाध्यक्ष जे पी.बिजल्वाण, आनंद नेगी,प्रकाश पंवार,मुकेश नेगी, शंभू भट्ट, रूकम सिंह नेगी, सोबन सिंह भंडारी, सैयद अली समेत अन्य शामिल रहे।