जनपद उत्तरकाशी के स्थापना दिवस पर विकासखण्ड डुंडा के “माँ रेणुका देवी मंदिर परिसर” में चल रहे मेले के चौथे दिन गंगोत्री क्षेत्र से पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण व यमनोत्री क्षेत्र से पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने बतौर अतिथि प्रतिभाग किया। मेले में माँ रेणुका देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की साथ ही जनपद के स्थापना दिवस की भी बधाई दी।
इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख कनक पाल परमार, मेला अध्यक्ष राजदीप सिंह परमार, दिनेश चौहान, दिगपाल कुंवर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।