उधमसिंहनगर में पड़ोसी से प्रेम प्रसंग के चलते बेटी को उसके मां-बाप ने मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इसका खुलासा किया है। पुलिस ने रूद्रपुर के मौहल्ला पहाड़गंज में किशोरी की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों पर ऑनर किलिंग का केस दर्ज कर माता पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मृतका का पड़ोस में ही रहने वाले एक शादी शुदा युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी से तंग आकर माता पिता ने बेटी को गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पहाड़ गंज में शबाना पुत्री शफी अहमद की संदिग्ध मौत हो गयी थी। परिवारजन मौत के बाद शव को दफनाने के लिए रामपुर के अजीमनगर ले गये तभी पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने रामपुर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया किशोरी की मौत गला घोटने से होने के निशान मिलने पर पुलिस को शक हो गया। मामले में उपनिरीक्षक नवीन बुधानी की ओर से शबाना के पिता और मां के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक 24 फरवरी को मुखबिर ने पुलिस चौकी रम्पुरा आकर सूचना दी कि शबाना पुत्री शफी अहमद निवासी पहाड़गंज का पड़ौस के ही एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिस कारण उसके मां व बाप ने रात्रि में किसी समय गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी है। लेकिन आसपास के कुछ लोगों को बताया गया कि पेट दर्द होने की वजह से मौत हुई है और कुछ को बताया है कि उसके द्वारा फांसी लगा ली गई है और हत्या को छिपाने के लिये उसके शव को दफनाने के लिये अपने मूल निवास बजावाला थाना अजीमनगर जिला रामपुर के कब्रिस्तान में लेकर गये है। सूचना के आधार पर अपर उपनिरीक्षक नवीन जोशी, कांस्टेबल अमित जोशी के साथ गांव बजावाला थाना अजीमनगर जिला रामपुर गये तो वहां मृतका शबाना के माता पिता तथा अन्य ग्रामवासियों व परिजनों के साथ शव को दफनाने की तैयारी कर रहे थे। जब मृतका का गला व मुंह देखा गया तो मुंह व गर्दन पर चोटों के निशान थे । मृतका शबाना के साथ मारपीट कर गला घोंटा जाना प्रतीत हो रहा था। जिस कारण शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि मृतका शबाना के माता पिता द्वारा मृतका के प्रेम प्रसंग के चलते उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मृतका शबाना की माता खातून जहां व पिता मौहम्मद शफी के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में मृतका के पिता और मां ने बताया कि दो वर्ष पहले उन्हें पता चला कि पहाड़गंज का रहने वाला सलमान नाम का युवक उनकी लड़की से बात करता है और इनकी आपस में दोस्ती है। उन्होंने दोनों को पहले डांटा और शबाना को मारा पीटा। लेकिन फिर भी दोनों ने बातचीत करना बंद नहीं किया। घटना वाले दिन 23 फरवरी की रात को जब घर में सब सो गये। सुबह 4 बजे आंख खुली तो देखा कि शबाना कमरे में नहीं है। जब ढूंढा तो शबाना छत वाले कमरे पर मिली और उसी समय छत से किसी आदमी के भागने की आवाज सुनाई दी। छत पर देखा तो शबाना अकेले खड़ी थी। उससे जबरन पूछा तो उसने बताया कि सलमान आया था जिसके बाद शबाना को कमरे में ले जाकर दोनों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसे दफनाने के लिए गांव अजीमपुर ले गये। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा भी बरामद कर लिया है। उक्त दोनों माता व पिता को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल धीरेन्द्र कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कमाल हसन, वरिष्ठ उपनिरीक्षक के आर आर्या, उपनिरीक्षक नवीन बुधानी, अपर उपनिरीक्षक नवीन जोशी, कांस्टेबल अमित जोशी, कांस्टेबल महेन्द्र कुमार, महिला कांस्टेबल ममता आर्या, कांस्टेबल दीप चन्द्र आदि शामिल रहे।