जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र शिविर में डा. चिराग बहुगुणा वरिष्ठ नेत्र शल्यक देहरादून एवं डा.स्निग्धा जोशी नेत्र शल्यक जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी द्वारा 217 मरीजों की नेत्र जांच की गई। शिविर में आये 63 मोतियाबिन्द रोगियों के लैंस प्रत्यारोपित कर सफल ऑपरेशन भी किये गये। शिविर में डा. बहुगुणा द्वारा ऑपरेशन के बाद सभी रोगियों को अपनी आंखों की देखभाल कैसे करें इस विषय में जानकारी दी गई। शिविर में आने वाले मोतियाबिंद रोगियों को निःशुल्क दवाईयां व काले चश्में भी वितरित किये गये। नेत्र शल्यक टीम में डा.पोखरियाल, दृष्टिमितिज्ञ आशा कश्यप, विनोद कुमार, मोहन राजवंशी,अंजली रावत, विनोद राणा, उषा चौहान,नर्सिंग अधिकारी तनुजा रतूड़ी, सतीश नौटियाल आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।