उत्तरकाशी जिले का आज स्थापना दिवस है। स्थापना दिवस के मौके पर गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने मां रेणुका मन्दिर परिसर डुंडा में आयोजित विकास मेले का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक श्री चौहान ने समस्त जनपदवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और विकास के पथ पर अग्रसर रहने का संदेश दिया।
उधर मेले के शुभारंभ पर दूर दराज से पहुंची देव डोलियों की मौजूदगी में इस मेले में स्थानीय संस्कृति व परम्परा की झलक भी देखने को मिली। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। विकास मेले में विभिन्न सरकारी विभागों के स्टाल,शिविर भी लगाए गए थे जिसका लाभ विकास मेले में पहुंचे ग्रामीणों ने उठाया।
इस अवसर पर मां रेणुका मन्दिर समिति के अध्यक्ष राजदीप परमार,सचिव पदम दत्त जोशी,भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज,जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र राणा मंडल अध्यक्ष विक्रम पंवार
प्रधान पुष्पा भट्ट समेत अन्य मौजूद थे।