नगर पालिका उत्तरकाशी के तीन लाख रुपये लेकर फरार शख्स गिरफ्तार

 

उत्तरकाशी पुलिस द्वारा वांछित ईनामी एवं फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सरकारी धन के गबन व धोखाधडी के मामले मे न्यायालय उत्तरकाशी के वाद संख्या 847/21 धारा 420/406 भादवि में लम्बे समय से फरार चल रहे वारण्टी के.एम. संजीव की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी एसओजी प्रकाश राणा के नेतृत्व में एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गयी, टीम द्वारा अभियुक्त की लोकेशन के आधार पर केरल में सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी फलस्वरूप गत 11 फरवरी को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त संजीव को मेनाकाठ हाउस पनमन्ना साउथ पोस्ट ऑट्टापलम पलक्कड केरल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को कोतवाली उत्तरकाशी लाया गया, जिसे आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
उक्त अभियुक्त संजीव द्वारा सरकारी धन का गबन कर धोखाधड़ी की गयी है। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2018 मे उत्तरकाशी नगर पालिका से कूडा निस्तारण के कार्य के नाम पर अभियुक्त द्वारा नगर पालिका उत्तरकाशी से 3 लाख रुपये की अग्रिम धनराशि ली गयी थी। जिसके बाद वह पैंसे हडप कर फरार हो गया था। वर्ष 2018 में नगर पालिका उत्तरकाशी के अधिशासी अधिकारी की तहरीर पर अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर गबन व धोखाधड़ी का मामला पंजीकृत किया गया था। उधर मामले में लम्बे समय से फरार होने व गिरफ्तारी से बचने पर न्यायालय उत्तरकाशी द्वारा अभियुक्त संजीव के विरुद्ध 82 CrPC की उदघोषणा की गयी थी।
उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
उ0नि0 प्रकाश राणा प्रभारी एसओजी,हे0कानि0 गजपाल सिंह,कानि0 दीपक सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *