8 फरवरी को वनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद अब हालात सामान्य होते जा रहे हैं। प्रशासन के अनुसार हल्द्वानी में अब स्थिति सामान्य है इसलिए हल्द्वानी से कर्फ्यू हटाया गया है। मगर वनभूलपुरा में अभी कर्फ्यू जारी है। इस बीच हिंसा मामले में वीडियो फुटेज व साक्ष्यों के आधार पर नैनीताल पुलिस द्वारा पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार उपद्रवियों में महमूद आलम पुत्र अब्दुल रउफ लाइन न0 16, जिशान परवेज पुत्र स्व. जलील अहमद लाइन न0 14, अरशद पुत्र अमीर अहमद लाइन न012,,जावेद सिदिकी पुत्र स्व.अब्दुल मोईन निवासी लाइन न0 17, अस्लम उर्फ असलम चौधरी पुत्र स्व. इब्राहिम लाइन न0 3 सभी वनभुलपुरा (हल्द्वानी) के निवासी हैं।