अब इस जिले की लाइब्रेरी को नया स्वरूप दे रहे हैं आईएएस मयूर दीक्षित

 

टिहरी के डीएम मयूर दीक्षित के प्रयासों से टिहरी के बौराड़ी स्थित श्रीदेव सुमन राजकीय जिला पुस्तकालय हाईटेक हो रही है। बता दें कि करीब दो वर्ष पूर्व उत्तरकाशी के डीएम रहते श्री दीक्षित ने यहां बदहाल पड़ी जिला लाईब्रेरी को भी नया लुक देने के साथ ही इसे छात्र-छात्राओं,प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के वास्ते सुलभ बनवाया था। आज श्री दीक्षित के प्रयासों की बदौलत उत्तरकाशी की लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों, पत्र-पत्रिकाओं का लाभ प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राएं व युवा ले रहे हैं। तब डीएम उत्तरकाशी रहते श्री दीक्षित ने न केवल लाइब्रेरी के भवन को दुरुस्त कराया बल्कि पुस्तकों को लाईब्रेरी में सूचीबद्ध करने के साथ ही यहाँ कॉम्पेटेटिव बुक्स भी उपलब्ध करवाई थी जिसका लाभ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने को मिल रहा है।
इधर वर्तमान में डीएम टिहरी श्री दीक्षित ने वहाँ जुलाई 2023 में पुस्तकालय का निरीक्षण कर पुस्तकालय को नया स्वरूप देने के लिए समस्त पुस्तकों को सूचीबद्ध करने के साथ ही लाइब्रेरी को हाईटेक बनाने का निर्णय लिया। डीएम के निर्देशन में पुस्तकालय के ग्राउंड फ्लोर में 100 साल पुराने दस्तावेजों एवं किताबों को सूचीबद्ध किया जा रहा है, 50 हजार से अधिक पुस्तकों में से अब तक 26 हजार से अधिक किताबों को सूचीबद्ध किया जा चुका है। डीएम ने पुस्तकालय के प्रथम तल को दुरुस्त कराकर 165 से अधिक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें पुस्तकालय में उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही प्रथम तल में एक कमरे में सीनियर सिटीजन के लिए भी पुस्तकें व्यवस्थित की गई हैं। उधर गत वर्ष जनपद टिहरी भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी यहाँ की लाइब्रेरी का निरीक्षण कर चुके हैं और उन्होंने भी लाईब्रेरी की व्यवस्था की सराहना की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *