ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी के साथ घाटी में बारिश जारी,सड़कों पर पड़ा असर

 

बीती रात से ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी जारी है। घाटी के इलाकों में बारिश होने से जहां जनजीवन पर असर पड़ा है वहीं एक लंबे समय से बारिश का इंतजार खत्म हुआ और लोगों ने राहत की सांस ली है। किसानों,काश्तकारों के लिये भी अब यह बारिश, बर्फबारी एक तरह से सुकून देने वाली बनकर आई है।
उधर उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी जारी है। गंगोत्री, यमुनोत्री धाम समेत इसकी घाटियों में भी बर्फबारी होने की खबर है। गंगोत्री व यमुनोत्री मार्ग बर्फ से बाधित हुए हैं। जिन्हें खोलने का प्रयास भी जारी है। उध्दर आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार राड़ी टॉप जो कि गंगा,यमुना घाटी को जोड़ता है इस टॉप में बर्फ पड़ने और फिसलन होने की वजह से ट्रैफिक को दोनों ओर से रोकने कनलिय पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना भेजी गई है। फिलहाल यह खबर लिखे जाने तक ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी व घाटियों में बारिश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *