मावे की आढ़त पर कमिश्नर की छापेमारी से मचा हड़कम्प,सेम्पल जांच के लिये भेजा

 

कुमाऊं के हल्द्वानी में मिलावट खोरी के खिलाफ प्रशासन की सख्ती नजर आ रही है। शहर के अंदर कई डेयरी, राशन की दुकान, मिठाई की दुकान, पर मिलावट खोरी के खिलाफ मुहिम भी चलाई गई है। इस बीच सोमवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मावे की आढ़त पर औचक छापेमारी की जिससे वहां हड़कम्प मच गया। यहाँ आढ़त से मावे का सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।मिली जानकारी के अनुसार कमिश्नर अपने कैंप ऑफिस से रामलीला मोहल्ला पहुंचे, जहां पर उन्होंने मावे की आढ़त पर छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि आढ़त में भारी मात्रा में मावा रखा हुआ था जो की काफी दिन पुराना लग रहा था। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय समेत खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी भी पहुंचे। शुरूआती जांच में पाया गया कि मावे में मिलावट है, जो कि रामनगर के ढेला और टांडा के खत्ते से आता है। कमिश्नर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने मावे का सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। कमिश्नर ने कहा है कि आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *