ख़बर उधमसिंहनगर से है यहाँ पुलिस ने तस्करी कर लाई गई अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ के लगभग बताई जा रही है।
एसएसपी ऊधमसिंहनगर डॉ. मंजुनाथ टीसी ने जनपद मे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम मे एसपी काशीपुर के निकट पर्यवेक्षण मे नशीले पदार्शो की तस्करी करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व मे 25 जनवरी की रात्रि को चौकी प्रभारी सकैनिया द्वारा सकैनिया चौराहे के पास चैकिंग के दौरान मसीत की तरफ से आ रहे कैन्टर न0- UP22-BT-2263 को चौकी सकैनिया के सामने बैरियर लगा कर रोक लिया गया। कैन्टर मे लदे माल के बारे में पूछे जाने पर वाहन चालक द्वारा वाहन मे प्लाई बोर्ड होना बताया गया जिसके मौके पर कागजात तलब किये जाने पर वाहन चालक द्वारा कोई कागजात नही उपलब्ध कराया जा सका जिस पर पुलिस टीम द्वारा वाहन को चैक किया गया तो अभियुक्तगणो द्वारा वाहन मे BACARDI मार्का की अवैध अग्रेजी शराब का परिवहन किया जाना पाया गया। जिसमें कुल 745 पेटी शराब जिसकी कुल अनुमानित कीमत 1 करोड रुपये थी। अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। पकड़े गए अभियुक्त सोनू पुत्र राम सिंह,धर्मपाल पुत्र शिव लाल दोनों निवासी ग्राम तालनपुर,थाना भोट ,रामपुर यूपी के हैं।
उधर एसएसपी ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार के ईनाम की घोषणा की है।