उत्तरकाशी में मणिकर्णिका गंगा घाट का पौराणिक व धार्मिक महत्व है। इसलिये भी की यह गंगा घाट देव-देवताओं का भी स्नान घाट है। सदियों से इस गंगा घाट में नित गंगा आरती होती आ रही है। भले ही इस गंगा घाट में गंगा आरती के दौरान भक्तों की संख्या कम नजर आती मगर पौराणिक मान्यता में इस घाट की गंगा आरती का महत्व कहीं अधिक माना जाता है।
इधर जिला उद्योग व्यापार मंडल ने इस गंगा घाट में दिव्य आरती को भव्य बनाने की पहल की है।
गणतंत्र दिवस की संध्या पर यहाँ जिला व्यापार मंडल द्वारा गंगा आरती में शामिल होकर जहाँ देश के शहीदों को याद किया तो वहीं गंगा आरती को दिव्य व भव्य बनाने में लोगों से सहयोग की भी अपेक्षा की। इस मौके पर अध्यक्ष सुभाष बडोनी, महामंत्री अजय बडोला,रमेश चंदोक समेत अन्य व्यापारी व गंगा मंदिर के मुख्य पुजारी प. इंदु शेखर नौटियाल शामिल रहे।