प्रदेश में पेयजल कार्मिको का दो सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन, कल महारैली प्रस्तावित

 

देहरादून/ जल निगम,जल संस्थान संयुक्त मोर्चा का दो सूत्रीय मांग को लेकर आज भी 2 घंटे का धरना जारी रहा।
उधर कल 25 जनवरी को संयुक्त मोर्चा द्वारा महारैली प्रस्तवित की गई है। जनपदीय संयोजक भजन सिंह व संदीप मल्होत्रा ने जानकारी दी है कि कल प्रस्तावित महारैली जल भवन नेहरु कालोनी से शुरू होकर आराघर चौक,सीएमआई हॉस्पिटल से होते हुए डीएम कार्यालय तक पहुंचेगी जहाँ डीएम के माध्यम से सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा।
संयुक्त मोर्चा की मांग जल संस्थान और जल निगम के एकीकरण के साथ ही इसके राजकीयकरण करने व UUSDA जो कि शहरी विकास विभाग की संस्था है उससे कराए जा रहे कार्य पेयजल विभाग को ही सौपे जाएं। इसके अलावा शहरी विकास विभाग द्वारा एडीवी से लिये गए लोन के सापेक्ष कराए गए समस्त पेयजल व सीवरेज कार्यों की जांच एसआईटी से कराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *