नौगांव ब्लॉक के गाँव मोल्डा में ग्रामीणों ने मौनी अमावस्या के अवसर पर अतिथि सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम में यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल बतौर मुख्य अतिथि, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सरोज पंवार के प्रतिनिधि अजवीन पंवार अति विशिष्ट अतिथि व युवा समाजसेवी डॉ. कपिल रावत एवं रणवीर सिंह रावत विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि अपने चार साल के कार्यकाल में उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने के लिए भरसक प्रयास किये हैं और आगे भी वे विधानसभा के समग्र विकास के लिए संघर्षरत रहेंगे।उन्होंने कहा कि माँ भद्रकाली के पावन धाम ग्राम मोल्डा में विकास कार्यों के लिए जिस माध्यम से भी उनसे सहयोग होगा वे हर संभव मदद करेंगे।कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख नौगांव के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे अजवीन पंवार ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख ने मोल्डा गांव में बारात घर निर्माण के लिए वित्त से चार लाख रूपये की धनराशि की घोषणा की है, तथा छह लाख रूपये मनरेगा के तहत देने के लिए वचनबद्धता की है, ब्लॉक प्रमुख गांव के विकास के लिए सदैव सजग व प्रतिबद्ध है। श्री पंवार ने मोटर मार्ग से गांव तक मेरा गांव-मेरी सड़क योजना के तहत लिंक मार्ग बनाने का भी ग्रामवासियों को आश्वासन दिया।
!इससे पूर्व ग्राम मोल्डा पहुंचने पर ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान कर्मचंद चौहान की अगुवाई में अतिथियों का ढोलबाजों के साथ माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया और गाँव पहुंचने पर उनका आभार ब्यक्त किया। कार्यक्रम को डॉ. कपिल रावत, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य भगतराम बहुगुणा, सोबत सिंह चौहान, बुद्धिराम बहुगुणा, कृष्णानंद बहुगुणा, रतनमनी बहुगुणा ने भी सम्भोदित किया!इस अवसर पर पूर्व प्रधान देवप्रसाद बहुगुणा,सुरेन्द्र बहुगुणा, श्रीमती विनीता चौहान, श्रीमती विनीता, गिरीश चौहान, नवीन बहुगुणा, शांति प्रसाद, जगदेव सिंह, रामप्रकाश, यशोब कुमार, रमेश दास, त्रेपन सिंह, रजन दास, देवदास, सूर्यप्रकाश, बाचीस्पति,आशीष, अनिल,किशन, कुलदीप,बनीता देवी, शीशपाल सिंह, सागरदास समेत वार्ड सभासद व ग्रामीण उपस्थित रहे।
