1957 में रामलीला मैदान की तस्वीर कैसी थी और मेले में चहलकदमी कितनी थी उसकी एक तस्वीर Newspostank न्यूज़ पोर्टल को उपलब्ध हुई है उसे हम पाठकोँ के लिये साझा कर रहे हैं। यह तस्वीर हमे कभी पहले बाड़ाहाट,उत्तरकाशी निवासी डॉ. राम चन्द्र उनियाल जी ने भेजी थी। इस फोटो के संकलनकर्ता जगमोहन सिंह चौहान, आनंद नगर ज्ञानसू,उत्तरकाशी व फ़ोटो तैयार कर्ता एस.एस.गुंसाई टिहरी गढ़वाल रहे।
