रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण उत्तरकाशी के साधु-संतों को मिला,विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने बांटे निमंत्रण

 

22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्तरकाशी के साधु-संतों को भी निमंत्रण मिला है। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सदस्यों द्वारा उक्त निमंत्रण पत्र साधु-संतों को सौंपे गए। इनमे सिधेश्वरानंद कैलाश स्वामी, सर्वेशवरानद, राधवानद दास, साधवी पार्वती व समर्पिता साध्वी को निमंत्रण दिया गया। इस दौरान संतों ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शिव नगरी में धार्मिक अनुष्ठान आदि करने को कहा।
उधर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने 22 जनवरी से पूर्व सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान, पीपल वृक्षों के आसपास स्वच्छता अभियान, मंदिरों में भजन व हनुमान चालीसा पाठ आदि किये जाने की भी बात कही है। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अजय बडोला ने बताया कि 22 जनवरी को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिये विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री अजय जी साधु संतों के लिये निमंत्रण पत्र लेकर उत्तरकाशी पहुंचे। जिसके उपरांत उन्हें साधु संतों को सौंपा गया। इस दौरान अंकित बठवाल,प्रदीप पंवार, सुशील शर्मा,रमेश चंदोक,कीर्ति सिंह महार,शिवानंद चमोली,नवीन सहित अन्य शामिल रहे।

सभी संतो ने शिव नगरी मै धार्मिक अनुष्ठान करने को कहा इस अवसर पर अंकीत बठवाल प्रदीप पवार सुसील शर्मा रमेश चनदोक,कीर्ति सिंह महर शिवानंद चमोली नवीन जी सहित अन्य रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *