देहरादून/ विधानसभा सहसपुर अंतर्गत सेलाकुई में जिला कांग्रेस कमेटी पछुवादून व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह द्वारा उत्तराखंड की बेटी “अंकिता भंडारी को न्याय दो” की मांग के साथ आयोजित किये जा रहे “कैंडिल मार्च” में भागीदारी की गई।
कैंडल मार्च में शामिल कांग्रेस नेताओ ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या के बाद से ही कांग्रेस पार्टी अंकिता के माता-पिता तथा समूचा प्रदेश लगातार सीबीआई जांच की मांग करता आ रहा है। आज भी अंकिता को न्याय देने की मांग के साथ प्रदेश भर में आमजन सड़कों पर आंदोलनरत है। प्रदेश के आमजन की भावनाओं के विपरीत बीजेपी सरकार हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाने से क्यों डर रही है ? सत्ता में बैठे हुए लोग आख़िर किस VVIP को बचाना चाहते हैं ?
