ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में कोतवाली आईटीआई पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशों के तहत काशीपुर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्रधिकारी काशीपुर के मार्गदर्शन में प्रभारी कोतवाली आईटीआई कुंदन रौतेला के नेतृत्व में और वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार की संयुक्त टीम ने डडियाल फ्लाई ओवर के पास बाजपुर मार्ग पर एक गोपनीय सूचना के आधार पर छापेमारी की। जांच में पुलिस को राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पराली के नीचे प्लास्टिक की काली पन्नी के नीचे छिपाई गई 17 गत्ते की पेटियां मिलीं। इनमें से पाँच भूरे रंग की पेटियों में एनआरएक्स बुप्रेनोर्फिन इंजेक्शन 0-3 मिलीग्राम/ मिलीलीटर, बी-आई- नॉर्फिन 2-0 मिलीलीटर के 12,250 इंजेक्शन बरामद हुए। इसके अतिरिक्त तीन पेटियों में स्पास्मो कैप्सूल 49,920, तीन पेटियों में स्पास्मोर कैप्सूल 64,560, तीन पेटियों में प्रॉक्सीओएचएम- एसपीएएस कैप्सूल 51,360 और तीन पेटियों में ओएचएमएस अल्फा 0-5 गोलियाँ 1,74,000 बरामद की गईं। पुलिस ने अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया है। बरामद नशीले पदार्थों की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है। मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है वहीं उक्त माल को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
उक्त नशीली दवाओं को बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी कोतवाली आईटीआई कुंदन रौतेला, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, औषधि निरीक्षक शुभम कोटनाला, चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट, हे0 का0 शेखर बनकोटी, का0 दीपक प्रसाद, दिनेश तिवारी और दीपक जोशी शामिल रहे।
