उत्तरकाशी में ऐतिहासिक,पौराणिक
माघ मेला (बाड़ाहाट कु थौलू) की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
माघ पर्व का आयोजन जिला पंचायत कराती है लिहाजा जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने मंगलवार को संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं मेला समिति के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की साथ ही जनप्रतिनिधियों,गणमान्य लोगों के सुझाव भी लिए गए। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि माघ मेले के सफलतापूर्वक सम्पादन के लिए समितियों का गठन किया गया है। प्रत्येक समितियों को उनकी जिम्मदारियों को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि जन सहभागिता के साथ मेले में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने स्नान घाटों,चेंजिंग रूम,बिजली,पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सम्बंधित विभागों एवं समितियों को समय रहते कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि माघ मेले के माध्यम से क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति के दर्शन देश एवं प्रदेश भर में कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह भूमि मां यमुना एवं मां गंगा की पावन भूमि है,जहां की पौराणिक और सांस्कृतिक परंपराएं हमारी अमूल्य विरासत हैं। माघ मेले जैसे आयोजन हमारी पौराणिक संस्कृति के अभिन्न अंग हैं, जिन्हें संरक्षण एवं संवर्धन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मेला आयोजन के माध्यम से नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
उक्त बैठक में ब्लॉक प्रमुख राजदीप परमार, ममता पंवार,मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह समेत अन्य अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य मौजूद थे।
