सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ सरकार की सख्ती के चलते उधमसिंहनगर के गदरपुर स्थित सरकारी बाग में अवैध रूप से बनाई गई मजार को प्रशासन ने बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। उक्त कार्रवाई सुबह तड़के भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई। डीएम के निर्देश पर उपजिलाधिकारी ऋचा सिंह द्वारा सरकारी बाग में बनी अवैध संरचना को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके तहत संबंधित पक्ष को नोटिस जारी कर संरचना हटाने के लिए समय दिया गया। इसके साथ ही सरकारी उद्यान विभाग के अधिकारियों ने भी बाग में मजार को अवैध बताते हुए जिला प्रशासन को लिखित रूप से बताया था। प्रशासन की ओर से दो सप्ताह की मोहलत दिए जाने के बावजूद नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया और न ही संरचना को हटाने की दिशा में कोई पहल की गई। इसके बाद प्रशासन ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अवैध मजार को हटाने का निर्णय लिया और बुल्डोजर से संरचना को ध्वस्त कर दिया।
