विजिलेंस ने हरिद्वार जिले में रिश्वत के मामले में बड़ी कार्यवाही की है। विजिलेंस ने खंड शिक्षा अधिकारी और एक प्रधानाध्यापक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों पर स्कूल की मान्यता नवीनीकरण के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। मिली जानकारी के अनुसार मामला हरिद्वार स्थित 40 वाहिनी पीएसी के पुलिस मॉडर्न स्कूल की मान्यता नवीनीकरण से जुड़ा है। स्कूल प्रबंधन को नवीनीकरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी। इसी सिलसिले में शिकायतकर्ता ने खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर से संपर्क किया, जहां प्रमाण पत्र जारी करने के बदले 20 हजार रुपये की मांग की गई।
इधर उक्त शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने प्राथमिक जांच की, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद टीम ने जाल बिछाकर रोशनाबाद स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में छापेमारी की और रिश्वत लेते हुए बृजपाल सिंह राठौर को गिरफ्तार कर लिया। वर्तमान में वह बहादराबाद विकासखंड में तैनात हैं।
उधर इसी मामले में विजिलेंस ने मंगोलपुर, श्यामपुर स्थित सरकारी स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश को भी गिरफ्तार किया है। मुकेश बीआरपी के रूप में कार्यरत है जो कि खंड शिक्षा अधिकारी के लिए बिचौलिया बनकर शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग कर रहा था। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम दोनों को पूछताछ और कार्रवाई के लिए देहरादून ले गई।