उत्तरकाशी, महोत्सव के जरिये अपार संभावनाओं को लेकर माल्टा की गूंज

 

 

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तत्वावधान में बुधवार को एक दिवसीय माल्टा महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में जनपद के किसानों एवं बागवानों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने माल्टा महोत्सव का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि सरकार निरन्तर किसान और बागवानों की आर्थिकी को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। माल्टा महोत्सव में भी विशेषज्ञों की टीम द्वारा किसान और बागवानों को उन्नत खेती और बागवानी को लेकर प्रशिक्षण दे रही है।
डीएम प्रशान्त आर्य ने किसानों एवं बागवानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही जानकारी को गंभीरता से समझें और जहां भी कोई शंका हो,उसका समय रहते समाधान अवश्य कर लिया जाए। डीएम ने कहा कि माल्टा पहाड़ की अपनी पारंपरिक प्रजाति है,जिसे आमतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षों से पारंपरिक तौर पर उगाया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में माल्टा उत्पादन बिखरे हुए स्वरूप में है, जिससे अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसे देखते हुए माल्टा उत्पादन को व्यवस्थित करने और उचित प्रबंधन अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने सेब और कीवी की तर्ज पर माल्टा के लिए भी क्लस्टर आधारित मॉडल विकसित करने के निर्देश उद्यान विभाग को दिए, ताकि उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ किसानों को बेहतर विपणन सुविधा और उचित मूल्य मिल सके। मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ.रजनीश सिंह ने कहा कि जनपद में माल्टा उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं,लेकिन वर्तमान में किसानों के यहां माल्टा के पेड़ कम संख्या में हैं और कहीं भी विशेष रूप से माल्टा के बाग विकसित नहीं किए गए हैं। इसे देखते हुए विभाग द्वारा माल्टा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए क्लस्टर आधारित बागवानी को प्रोत्साहित किया जाएगा।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ममता पंवार, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *