वरिष्ठ पत्रकार शिव सिंह थलवाल की धर्मपत्नी रुशना देवी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व संवेदना व्यक्त की गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकार शिव सिंह थलवाल की पत्नी श्रीमती रुशना देवी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएँ प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है। महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी ने भी श्री शिव सिंह थलवाल की पत्नी श्रीमती रुशना देवी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। डीएम उत्तरकाशी प्रशांत आर्य ने भी श्री थलवाल की पत्नी के निधन पर संवेदना व्यक्त की है। जिला सूचना अधिकारी कर्मवीर,प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश रतूड़ी समेत तमाम पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रख ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की व शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।
