डीएम बंसल के दरबार मे आये फ्रॉड के मामले, डीएम की सख्ती,मुकदमा दर्ज करने के निर्देश

 

 

देहरादून/ डीएम सविन बंसल के जनता दरबार में प्रगति आजीविका स्वयं सहायता समूह की चार महिलाओं की आईडी का इस्तेमाल कर बिना उनकी जानकारी के दूसरे समूह की महिला द्वारा 5 लाख का ऋण लिए जाने की शिकायत पर डीएम ने फाइनेंशियल फ्रॉड के तहत केस दर्ज कराने के निर्देश दिए। सेलाकुई निवासी सरिता देवी ने भूमाफियाओं द्वारा उनके नाम रजिस्ट्री वाली भूमि पर जबरन कब्जा करने, रास्ता और सिंचाई नहर बंद कर उन्हें परेशान करने की शिकायत पर एसडीएम विकासनगर को जांच कर आख्या देने को कहा। मजदूरी करने वाले गरीब पप्पू कुमार ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि ऋण की किस्त नियमित अदा करने पर भी बैंक द्वारा बिना पूर्व सूचना के उनके संपत्ति बेचने का नोटिस जारी किया गया है। जिससे वह मानसिक रूप से बहुत परेशान है। इस पर एलडीएम को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। ग्राम मैन्द्रथ निवासियो ने पूर्व प्रधान पर सरकारी संपत्तियों का निजी उपयोग करने, गांव की पेयजल लाईन और सड़क निर्माण में गडबडी की शिकायत पर डीएम ने सीडीओ को जांच समिति गठित कर प्रकरण में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
बुजुर्ग पूनम जोशी ने किराएदार पर दो महीने से मकान का किराया, बिजली और पानी का बिल न देने और घर पर ताला मारकर फरार होने की शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट को त्वरित कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग को उनके मकान पर काबिज करने के निर्देश दिए। सहस्रधारा रोड़ पर ग्राम समाज की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करने की शिकायत पर एसडीएम और एमडीडीए को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
इस दौरान पीडित लोगों ने भूमि का सीमांकन, रजिस्ट्री, अवैध कब्जा हटवाने से जुड़ी तमाम शिकायतें और समस्याएं डीएम के समक्ष रखी।
जनता दरबार में अपर जिलाधिकारी (एफआर) केके मिश्रा, एसडीमए स्मृता परमार, एसडीमए अपूर्वा सिंह, एसडीएम कुमकुम जोशी, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *