उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित शहरी विकास सम्मेलन में शामिल होने काशीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को 46.24 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के अंतिम छोर तक विकास की योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड ने बीते 25 वर्षों में अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए विकास की नई ऊंचाइयां हासिल की हैं, और आने वाले वर्षों में राज्य को देश के अग्रणी राज्यों की पंक्ति में लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना और गांव से लेकर शहर तक समान विकास का वातावरण तैयार करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड को फ्विकसित राज्यय् बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
