उत्तरकाशी जिले की भटवाड़ी तहसील के ओंगी गाँव मे भालू के हमले से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। भालू से जान बचाकर भाग रही महिला पहाड़ी से गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। आपदा कंट्रोल रूम उत्तरकाशी से न्यूज़ पोस्ट को मिली जानकारी के अनुसार आज सांय लगभग 5 बजे कुछ महिलाएं घास,चारा-पत्ती लेने के लिये ओंगी गाँव के जंगल मे गई थी। इस बीच भालू ने एक महिला पर हमला कर दिया। वह भालू से जान बचाने के लिये भागी मगर जान बचाने के दौरान पहाड़ी से गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक महिला विनीता राणा,पत्नी सतेंद्र सिंह राणा उम्र 36 ग्राम ओंगी तहसील भटवाड़ी, उत्तरकाशी थी ।
