डीएम उत्तरकाशी प्रशांत आर्य के जनता मिलन कार्यक्रम में 34 शिकायतें दर्ज हुई। डीएम ने कहा कि संबंधित अधिकारी सभी दर्ज शिकायतों का 7 से 10 दिनों के अंदर निस्तारण सुनिश्चित करें।
डीएम ने सही जानकारी नहीं दिए जाने पर अधिशासी अभियंता लोनिवि भटवाड़ी को जमकर फटकार लगाई और एडीएम मुक्त मिश्रा को संबंधित विभाग के बारे में प्राप्त हो रही अनियमितताओं की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। डीएम ने सिल्याण गांव में हो रहे भूधंसाव की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल आपदा से प्रोटेक्शन कार्य करने हेतु स्वीकृति प्रदान की है। जनता मिलन कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी के नदारद रहने पर उनको कारण बताओ नोटिस जारी हुआ। जनता मिलन में डीएम से एक दिव्यांग बालिका कुमारी समीक्षा जिसके द्वारा बीपीएल राशन कार्ड बनवाने हेतु सहायता मांगी जिसमें डीएम द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी और डीपीआरओ को अवश्य कारवाई करने के निर्देश दिए।
हैं
