उत्तरकाशी में रामलीला की 74वीं व गढ़वाली बोली में 5वीं पुनरावृत्ति का शुभारंभ विधायक व डीएम ने किया

 

उत्तरकाशी में श्री आदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला मंचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान एवं डीएम प्रशांत कुमार आर्य ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रमेश कुड़ियाल व भाजपा के पदाधिकारी भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
आज की रामलीला में रावण तप लीला, कैलाश लीला और पृथ्वी विचार लीला की सुंदर मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शको की खूब ताली बटोरी।
आज मुख्य पात्रों में गणेश आयुष पंवार, शंकर आयुष पंवार, पार्वती कुमारी निकिता, ब्रह्मा सावन पंवार, रावण अजय पंवार, कुंभकरण संतोष नौटियाल , विभीषण अरमान नौटियाल, नारद अजय मखलोगा और पृथ्वी आनवी मटूडा शामिल रहे।
इस बार का मुख्य आकर्षण 3 अक्टूबर को 1 बजे दोपहर से सांय 4 बजे तक आचार्य कृष्णानंद नौटियाल के निर्देशन, लेखन, संवाद प्रेषण और कुशल मार्गदर्शन से वीर अभिमन्यु गढ़वाली चक्रव्यूह नाटक का मंचन केदार घाटी मण्डाण ग्रुप गुप्तकाशी रूद्रप्रयाग की महिला कलाकारों के द्वारा पहली बार रामलीला मैदान उत्तरकाशी में किया जाएगा।*
इस मौके पर समिति के संरक्षक ब्रह्मानंद नौटियाल, प्रेम सिंह पंवार, प्रभावती गौड़, रमेश चौहान, मुख्य उद्घोषक एवं संपादक जयेन्द्र सिंह पंवार,अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मटूड़ा, प्रबंधक भूपेश कुड़ियाल, महासचिव विजय प्रकाश भट्ट, कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तस्दीक खान, निर्देशक महेंद्र सिंह पंवार, चंद्रमोहन सिंह पंवार, केशवानंद भट्ट, खुशहाल सिंह चौहान, विजय चौहान, केसर सिंह सजवाण, शांति प्रसाद भट्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर सुमन राणा, विनोद नेगी, अजय पंवार, इंद्रेश कुमार उप्पल, अमरपाल रमोला, अजय मखलोगा, संगीताचार्य चतर सिंह मराठा, प्रहलाद सिंह,अखिलेश उनियाल, मीडिया एवं जनसंपर्क प्रभाग अनिल सेमवाल, विकास भट्ट, कर्तव्य मंच के शुभम पंवार, मेकअप मास्टर अमन कुमार शाह, रूप और वस्त्र सज्जा अंकित कुमार, भोजन व्यवस्था सूरज कुमार भट्ट, वित्त नियंत्रक किरन पंवार, उषा चौहान, विमला जुयाल, अनीता राणा, विजय महर, अजय बडोला, सरिता नौटियाल, सावित्री मखलोगा, पुनीता नौटियाल, प्रभा कैन्तुरा और कुमारी दुर्गा रांगड़ आदि मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *